Wednesday, August 25, 2010

वाह सहवाग वाह

'वाह सहवाग वाह. तुस्सी ग्रेट हो.
पटना : 'वाह सहवाग वाह. तुस्सी ग्रेट हो. तूने तो डूबती नैया को पार लगा दी.' जिस तरह से टीम  इंडिया की इन  दिनों  गत गिरती जा रही थी, उससे कुछ तो निजात मिलेगी. ख़ास कर किवी टीम से 200  रन से हार ने इंडिया के सारे रिकोर्ड को 'ध्वस्त' कर दिया था. यानी 88  रन पर ही इसकी बोरिया-बिस्तर सिमट गयी थी. रही-सही कसर श्री लंका ने पूरी कर दी. उसने  भी 109  रन पर ही इंडिया की मिट्टी पलीद कर दी. बुधवार को डू और डाय वाली स्थिति थी. लेकिन, यहाँ भी टीम की हालत खराब थी. एक साईड से धडाधड विकेट गिर रहे थे. ऐसे विकट समय में  वीरू ने अपना विकेट बचा कर रखा. ओपनिंग करते हुए शतक ठोक डाला. उसने यह भी सिद्ध कर दिया कि लंकन टीम ने उसे जो 99  का चक्कर दिया था, उससे वे निराश नहीं हैं. साथ ही यह मैसेज भी दे दिया कि लंकन टीम उसे कमजोर न आंकें. इसी के साथ वीरू टेस्ट  और वनडे में एक हजार चौके वाले क्लब में शामिल में हो गए.      

No comments:

Post a Comment