Thursday, August 05, 2010
ए मुहब्बत जिंदाबाद...
पटना : 'प्यार किया तो डरना क्या...' और 'जिंदाबाद जिंदाबाद, ए मुहब्बत जिंदाबाद...' ये ऐसे गाने हैं, जो आज भी कर्णप्रिय ही नहीं, बल्कि दिल को छू लेते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि राजनीतिक अड्डा पर प्यार के तराने क्यों छेड़ दिए हैं. जब छेड़ ही दिए हैं तो थोड़ा सुन भी लीजिये. यह फिल्म 1960 में रिलीज हुई थी. हालाँकि 'मुगले आजम' के बनाने की तैयारी 1944 में ही हो गयी थी. लेकिन, यह ठीक 50 साल पहले आज के ही दिन रिलीज हुई थी. इसके बाद भी इसका क्रेज आज भी बरकरार है. आज भी लोग इस फिल्म को उसी चाव से देखते हैं. इसके गानों को उसी अंदाज में गुनगुनाते हैं. यह जानकार आपको और भी आश्चर्य लगेगा कि उस समय भी इसके टिकट ब्लैक में बिके थे. यानी 1.50 रुपये के टिकट 100 रुपये में लोगों ने खरीदा था. इसकी कुछ तैयारी पर नजर डालते हैं तो पाते हैं कि इस फिल्म की लागत 1.50 करोड़ रुपये आयी थी, जबकि इसमें बनाए गए शीश महल पर 15 लाख रुपये खर्च किये गए थे. इतना ही नहीं, इसकी शूटिंग में 2000 ऊँट, 4000 घोड़े के अलावा 8000 जवान लगाए गए थे. इसमें शकील बदायुनी के गीत तथा नौशाद के संगीत है. चलिए यह भी बता देते हैं कि इसे स्वर सम्राज्ञी लता मंगेश्कर, स्वर सम्राट मो रफ़ी के अलावा शमशाद ने अपनी आवाजों से सुपर-डुपर हिट करा दिया, और पचास वर्षों के बाद भी यह सुपर हिट है. और अब रही बात राजनीतिक की, तो यह राजनेताओं को इससे जरूर सबक लेनी चाहिए कि वे इस तरह काम को तरजीह दें कि आनेवाला समय उन्हें माईल स्टोन के रूप में याद करें. हालाँकि यह सिर्फ कहने में ही अच्छा लगता है. आज भले ही राजनीतिक गलियारों में मिल्लत, आपसी सद्भाव, एकता, अखंडता, प्रेम की बातें हो रही हैं, लेकिन सच यही है कि इस हमाम में सब नंगे हैं. कहें तो इस छवि से नेताओं को ऊपर उठना होगा, तभी सबका कल्याण है, वरना हम तो यही कहेंगे राम जाने...........
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
क्या आप भी !!
ReplyDeleteकहाँ से बा शुरू की और कहाँ पर आ गये.
नेताओं की बात करके मूड खराब कर दिया.
खैर, मुगल-ए-आजम के बारे में आपने अच्छी जानकारी दी है. धन्यवाद, यह जान कर अच्छा लगा.
Rajiv jee aur Rohit jee ko comments ke liye many-many thnks......
ReplyDeleteइस सुंदर से नए चिट्ठे के साथ आपका हिंदी ब्लॉग जगत में स्वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!
ReplyDeleteहिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
ReplyDeleteकृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देनें का कष्ट करें
aaplogon ko bahut-bahut badhaayee...
ReplyDelete