Monday, April 20, 2015

वाह रे धनवर्षा

गुजरात के जामनगर की भाजपा सांसद पूनम मदान ने एक धार्मिक कार्यक्रम में श्रद्धालुओं पर जमकर नोट उड़ाया. मीडिया से छन कर जो बात सामने आयी है, उससे पता चला कि नोट 80 लाख के आसपास थे. हालांकि पूनम ने सफाई दी है कि यह पुरानी परंपरा व दान का हिस्सा है. सौराष्ट्र के ‘लोक-दयारो’ (सांस्कृतिक समारोह) की यह परंपरा लंबे समय से चली आ रही है. कहा जा रहा है कि इन पैसों से सामाजिक कार्य किये जाते हैं. लेकिन यह भी हकीकत है कि अगर सामाजिक कार्य ही करना है तो पैसों को इस तरह उड़ा कर नहीं. उसके कई और रास्ते भी हैं..

Sunday, April 19, 2015

मुद्दा कोई हो, बरसिये जरूर...

रामलीला मैदान में कार्यक्रम में भाग लेते राहुल व सोनिया गांधी
आखिर अपना युवराज ने चेहरा भी दिखाया और मुंह भी खोला. वरना, भाजपाइयों ने तो चहुंओर शोर मचा दिया था कि कहां चले गये राहुल बाबा. कांग्रेसियों को जितनी चिंता नहीं थी, उससे कहीं अधिक बेचैनी भाजपा वालों को थी. वह भी तब, जब पीएमओ को पूरी जानकारी थी कि युवराज कहां है. भई कुछ बोलने का मुद्दा चाहिए. यह अलग बात है कि राहुल ने आते ही रामलीला मैदान में मुख्य मुद्दा पर जमकर बोला. अरे वही मुद्दा भूमि अधिग्रहण बिल वाला मुद्दा...

Wednesday, April 15, 2015

अंग प्रदेश के साथ अन्याय

समागम के दौरान पटना में सांसद अश्विनी चौबे
पटना में भाजपा का विराट समागम और नाराज हो गये बिहारी बाबू. मामला यही थमा नहीं. थोड़ी देर में ही राजनीतिक गलियारे से कानाफूसी शुरू हो गयी कि अंगप्रदेश के मजबूत स्तंभ भी नाराज हो गये हैं. बक्सर के बर्तमान सांसद व भागलपुर से कई वर्षो तक विधायक रहे अश्विनी चौबे को आडवाणी जी की तरह ही नजरअंदाज करने की कोशिश की गयी. कार्यकर्ता समागम में अश्विनी चौबे को मुख्य गेट से नहीं प्रवेश करने दिया गया. वे किसी तरह समर्थकों के साथ मंच तक पहुंचे, तो वहां इनके लिए कुर्सी ही नहीं थी. सो सांसद महोदय समर्थकों के बीच ही बैठ गये. इसके चंद मिनटों बाद वे वहां से निकल पड़े. 

Tuesday, October 28, 2014

दिल्ली से भइया कैसा डर!!!


लोकसभा चुनाव में मिली तूफानी बहुमत से जहां भाजपा सातवें आसमान पर पहुंच गयी, वहीं हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में मिली सफलता ने उसे पर लगा दिये. इसमें कतई संदेह नहीं है कि लोकसभा समेत दोनों राज्यों के चुनावों में मिली सफलता में नरेंद्र मोदी व अमित शाह नामक भाजपा का ब्रह्मास्त्र अचूक रहा, लेकिन पता नहीं इन ब्रह्मास्त्र को भी दिल्ली से क्यों डर लगा हुआ है. दरअसल झारखंड व जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की चुनावी डुगडुगी बज गयी है. लेकिन इनके साथ ही दिल्ली का चुनाव एक बार फिर लटक गया. गौरतलब है कि झारखंड व जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में चुनाव कराये जायेंगे और पहले चरण में 25 नवंबर को दिल्ली में खाली हुई तीनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराये जायेंगे. ऐसे में राजनीतिक गलियारों की मानें तो उपचुनाव कराये जाने से यह संकेत तो जरूर मिल गया है कि दिल्ली विधानसभा की स्थिति अभी इसी तरह रहेगी. आप के अरविंद केजरीवाल जहां फिर से चुनाव कराना चाह रहे हैं, वहीं भाजपा पीछे हट रही है, पता नहीं चुनाव से क्यों लग रहा है डर..     

Sunday, April 03, 2011

JAY HO...

पटना में खुशी मनाते आई नेक्स्ट के स्टाफ्स व अन्य...
आखिर पूरे हो गए सपने. कितने अरमां. कितने ख्वाब. कितनी मन्नतें. कितनी दुआएं माँगी होंगी लोगों ने. अब जाकर 28 वर्षों के बाद हम एक साथ दीवाली-होली मना रहे हैं. अक्खा इंडिया ही नहीं, विदेशों में बसे हार भारतीय आज गौरवान्वित है. शायद ऐसी खुशी असली 'लंका दहन' के समय भी लोगों को नहीं मिली होगी, जैसी इस शनिवार को मिली. शनिवार को लंका दहन तो होना ही था, क्योंकि इस दिन हनुमान जी जो हमलोगों के साथ थे. पटना की सडकों पर लोगों का उत्साह देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरा देश कितान खुश होगा. तो चलो सब के बार फिर से बोलते हैं कि 'जय हो....'

Monday, March 14, 2011

Japan se lein seekh...

हवेली खड़गपुर (मुंगेर) :  सीख लेने का समय आ गया है. अब भी नहीं संभले तो फिर आप पछताने के लिए भी नहीं बचेंगे. और न ही आपके पीछे कोई रोनेवाला बचेगा. क्योंकि, आप वर्ल्ड की सबसे बड़ी शक्ति क्यों न बन जाएँ, यह कभी मत भूलें कि आपसे ऊपर भी कोई बड़ी शक्ति है, जिसे संसार 'महाशक्ति' के नाम से जानती है. आप भले ही परमाणु शक्ति के दम पर खुद को वर्ल्ड का बॉस मानें लेकिन ऊपरवाले के एक इशारे पर आपकी 'बाट' लग जायेगी. अब थोड़ी चर्चा २०१२ पर, यह फिल्म जब बनी थी, तब इस पर काफी बहस हुई थी. कोई इसे सच के करीब देख रहा था, तो किसी को यह महज फिल्म लगी थी. लेकिन जापान में आये भूकंप व सूनामी ने यह जता दिया कि हर चीज संभव है. संसार से खिलवाड़ करने का खामियाजा तो भुगतना ही पड़ेगा. वर्ल्ड पर एक नजर डालें तो पातें हैं कि आज रूस हो या अमेरिका, चीन हो या इंडिया, या अब जापान, समय-समय पर बर्बादी को झेल रहा है.   

Wednesday, August 25, 2010

वाह सहवाग वाह

'वाह सहवाग वाह. तुस्सी ग्रेट हो.
पटना : 'वाह सहवाग वाह. तुस्सी ग्रेट हो. तूने तो डूबती नैया को पार लगा दी.' जिस तरह से टीम  इंडिया की इन  दिनों  गत गिरती जा रही थी, उससे कुछ तो निजात मिलेगी. ख़ास कर किवी टीम से 200  रन से हार ने इंडिया के सारे रिकोर्ड को 'ध्वस्त' कर दिया था. यानी 88  रन पर ही इसकी बोरिया-बिस्तर सिमट गयी थी. रही-सही कसर श्री लंका ने पूरी कर दी. उसने  भी 109  रन पर ही इंडिया की मिट्टी पलीद कर दी. बुधवार को डू और डाय वाली स्थिति थी. लेकिन, यहाँ भी टीम की हालत खराब थी. एक साईड से धडाधड विकेट गिर रहे थे. ऐसे विकट समय में  वीरू ने अपना विकेट बचा कर रखा. ओपनिंग करते हुए शतक ठोक डाला. उसने यह भी सिद्ध कर दिया कि लंकन टीम ने उसे जो 99  का चक्कर दिया था, उससे वे निराश नहीं हैं. साथ ही यह मैसेज भी दे दिया कि लंकन टीम उसे कमजोर न आंकें. इसी के साथ वीरू टेस्ट  और वनडे में एक हजार चौके वाले क्लब में शामिल में हो गए.      

Saturday, August 21, 2010

कुछ तो शर्म करो!

पटना : संसद में पिछले कई दिनों से सांसदों के वेतन वृद्धि को लेकर हो-हंगामा होता रहा. वेतन वृद्धि भी हुई, लेकिन कुछ पार्टियों के नेताओं को अब भी मन नहीं भरा है. इसमें राजद, जदयू, सपा आदि की ओर से सदन में हंगामा किया गया. यहाँ तक कि कई बार तो कार्यवाही को भी रोकनी पडी. वेतन वृद्धि पर नजर डालें तो पातें हैं कि वेतन 16000 से बढ़ाकर 50000  कर दिया गया. इसी  तरह,  ऑफिस  खर्च 20000  से 40000 , तो संसदीय भत्ता भी 20000  से 40000  कर दिया गया. लेकिन वेतन को लेकर कुछ पार्टियां अब भी संतुष्ट नहीं हैं.  उनका तर्क है कि सचिव का वेतन 80000  है तो उनके  सांसद  का  वेतन  50000  कैसे होगा. लेकिन उन्होंने यह नहीं सोचा कि छोटे कर्मचारियों का क्या होगा, जिन्हें  उनके वेतन का एक परसेंट भी नहीं मिलता है.  खासकर बिहार में शिक्षकों की नियत वेतन  पर बहाली  हुई है. रुरल   से  अर्बन  एरियाज तक में 4000  से 7000 रुपए पर इनकी बहाली हुई है. इनके वेतन को नियत करने में उन्हीं पार्टियों  का  हाथ है, जिनके माननीय को पांच गुणा वेतन वृद्धि चाहिए. नियत वेतन में माननीयों ने अपने नीयत पर जरा-सा  भी  ध्यान नहीं दिया. इसका  सबसे दुखद पहलू यह है कि जिस स्कूल में शिक्षक का वेतन 4000 से 7000 है, उसी स्कूल में चपरासी का वेतन 10-12  हजार से ऊपर है. सांसदों को अपना वेतन सेक्रेटरी के ऊपर तो दिखा, लेकिन उन  शिक्षकों का वेतन नहीं दिखा, जिन्हें अपने ही स्कूल में चपरासी से भी कम  मिल रहा है. क्यूं है न शर्म वाली बात...!       

Thursday, August 05, 2010

ए मुहब्बत जिंदाबाद...

पटना : 'प्यार किया तो डरना क्या...' और  'जिंदाबाद जिंदाबाद, ए मुहब्बत  जिंदाबाद...' ये ऐसे गाने हैं, जो आज भी कर्णप्रिय ही नहीं, बल्कि दिल को छू लेते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि राजनीतिक अड्डा पर प्यार के तराने क्यों छेड़ दिए हैं. जब छेड़ ही दिए हैं तो थोड़ा सुन भी लीजिये. यह फिल्म 1960  में  रिलीज  हुई  थी.  हालाँकि  'मुगले आजम' के बनाने  की तैयारी 1944  में ही हो गयी थी. लेकिन,  यह  ठीक  50  साल  पहले  आज के ही दिन रिलीज हुई थी. इसके  बाद  भी इसका  क्रेज  आज  भी बरकरार है. आज भी लोग इस फिल्म को  उसी चाव से देखते  हैं. इसके गानों को उसी अंदाज में गुनगुनाते हैं. यह जानकार  आपको और भी आश्चर्य लगेगा कि उस समय भी इसके टिकट  ब्लैक  में बिके थे. यानी 1.50 रुपये के टिकट 100 रुपये में लोगों  ने  खरीदा  था. इसकी  कुछ  तैयारी पर नजर डालते हैं तो पाते हैं कि इस फिल्म की लागत 1.50 करोड़ रुपये आयी थी, जबकि  इसमें  बनाए  गए  शीश महल पर 15 लाख रुपये खर्च किये गए थे. इतना ही नहीं, इसकी शूटिंग  में 2000  ऊँट, 4000  घोड़े के अलावा 8000   जवान लगाए गए थे. इसमें शकील बदायुनी  के गीत तथा नौशाद के संगीत है. चलिए  यह भी बता देते हैं कि इसे  स्वर  सम्राज्ञी  लता  मंगेश्कर, स्वर सम्राट   मो  रफ़ी के अलावा शमशाद ने अपनी  आवाजों  से सुपर-डुपर हिट करा दिया, और पचास वर्षों के बाद भी यह सुपर हिट है. और अब रही बात राजनीतिक की, तो यह राजनेताओं को इससे  जरूर  सबक लेनी चाहिए कि वे इस तरह काम को तरजीह दें कि आनेवाला समय उन्हें माईल स्टोन के रूप में याद  करें.  हालाँकि  यह  सिर्फ कहने में ही  अच्छा लगता है. आज भले ही राजनीतिक गलियारों में मिल्लत, आपसी सद्भाव, एकता, अखंडता, प्रेम की बातें हो रही  हैं,  लेकिन सच यही है कि इस हमाम में सब नंगे हैं. कहें तो इस छवि  से  नेताओं को ऊपर उठना होगा, तभी सबका कल्याण है, वरना  हम  तो  यही कहेंगे राम जाने...........       

Monday, August 02, 2010

नास्ते की जय हो!

रेखा चित्र देना मजबूरी थी, फोटो
में शायद किसी की शक्ल छूट
सकती थी...
 पटना :  नास्ते की जय हो! आज की राजनीति में यह बिल्कुल फिट बैठती है. कहा भी जाता है कि नास्ते हो या फिर चाय की चुस्की, ऐसे मौकों पर बड़ी से बड़ी प्रोब्लम हल हो जाती है.  कहें तो राजनीतिक  गलियारों में इसका काफी महत्व है.  यह  इन दिनों देखा भी जा रहा है. पार्टियां कोई भी हो,  इस बहाने एक-दूजे  के  निकट  पहुँच  रही  है.  अब  कल  रविवार की ही बात ले लें, केन्द्रीय नेता प्रणब मुखर्जी के आवास पर खूब चली चाय की चुस्की, इसमें  हाथ  धोने  में कोई भी पार्टी  पीछे  नहीं रही. यानी कांग्रेस के 'घर'  पर भाजपा के 'भक्तन' तक की भीड़ लग गयी थी. ऐसे  में यह कहने में संकोच नहीं होना चाहिए  कि  समय के साथ बदलने में 'नेता' जी का कोई जोड़ नहीं है. कुछ  दिनों पहले इस तरह का 'ड्रामा' बिहार में भी देखने को मिला था. 'भोज' को रद्द कर दिया गया था, लेकिन एक सप्ताह के बाद ही 'नास्ते' पर सारे  मामले  फ़रिया लिये गए. राजनीतिक गलियारों में इस तरह की घटनाएँ आम हैं.