गुजरात के जामनगर की भाजपा सांसद पूनम मदान ने एक धार्मिक कार्यक्रम में श्रद्धालुओं पर जमकर नोट उड़ाया. मीडिया से छन कर जो बात सामने आयी है, उससे पता चला कि नोट 80 लाख के आसपास थे. हालांकि पूनम ने सफाई दी है कि यह पुरानी परंपरा व दान का हिस्सा है. सौराष्ट्र के ‘लोक-दयारो’ (सांस्कृतिक समारोह) की यह परंपरा लंबे समय से चली आ रही है. कहा जा रहा है कि इन पैसों से सामाजिक कार्य किये जाते हैं. लेकिन यह भी हकीकत है कि अगर सामाजिक कार्य ही करना है तो पैसों को इस तरह उड़ा कर नहीं. उसके कई और रास्ते भी हैं..Monday, April 20, 2015
वाह रे धनवर्षा
गुजरात के जामनगर की भाजपा सांसद पूनम मदान ने एक धार्मिक कार्यक्रम में श्रद्धालुओं पर जमकर नोट उड़ाया. मीडिया से छन कर जो बात सामने आयी है, उससे पता चला कि नोट 80 लाख के आसपास थे. हालांकि पूनम ने सफाई दी है कि यह पुरानी परंपरा व दान का हिस्सा है. सौराष्ट्र के ‘लोक-दयारो’ (सांस्कृतिक समारोह) की यह परंपरा लंबे समय से चली आ रही है. कहा जा रहा है कि इन पैसों से सामाजिक कार्य किये जाते हैं. लेकिन यह भी हकीकत है कि अगर सामाजिक कार्य ही करना है तो पैसों को इस तरह उड़ा कर नहीं. उसके कई और रास्ते भी हैं..Sunday, April 19, 2015
मुद्दा कोई हो, बरसिये जरूर...
![]() |
| रामलीला मैदान में कार्यक्रम में भाग लेते राहुल व सोनिया गांधी |
Wednesday, April 15, 2015
अंग प्रदेश के साथ अन्याय
| समागम के दौरान पटना में सांसद अश्विनी चौबे |
Subscribe to:
Comments (Atom)

