मुंगेर में एक सप्ताह पूर्व जदयू के जिला सम्मलेन में हंगामा करते कार्यकर्ता |
Wednesday, July 28, 2010
सब कुर्सी का खेल
Thursday, July 22, 2010
तौबा-तौबा ऐसी राजनीति से...
बिहार विधानसभा कैम्पस में तोड़-फोड़ करती कांग्रेस एम एल ए |
Wednesday, July 21, 2010
छिया-छिया राम-राम
पटना : छिया-छिया राम-राम. सच में आज जो कुछ हुआ बिहार विधान सभा में उसे देख कर तो हर कोई यही कहेगा. मंगलवार की घटना ने महावीर और बुद्ध की धरती को शर्मसार कर दिया. सदन में जूतम-पैजार की यह घटना उस समय हुई, जब यहाँ के मुखिया समेत उनके तमाम सिपहसलार मौजूद थे. ऐसे में ये लोग देश, राज्य व समाज को क्या शिक्षा देंगे! इस घटना को पूरा देश देख रहा था. पक्ष या विपक्ष सबने मिलकर बिहार की गरिमा को मटियामेट कर दिया. लोकतंत्र का मंदिर कलंकित हो गया. इज्जत-आबरू की बखिया उधड़ गयी. मर्यादाएं तार-तार हो गयी. कहें तो इसमें कहने को अब कुछ भी नहीं रह गया है.
Sunday, July 11, 2010
भईया, चुनाव नजदीक है...
केन्द्रीय रेलवे मिनिस्टर के एच मनियाप्पा पटना के दौरे पर आये थे |
पटना : भईया, चुनाव नजदीक है..., तभी तो नेताओं के तरकश से एक से बढकर एक वाण निकालने लगे हैं. बिहार में कांग्रेसी मंत्रियों के दौरे को जहां जदयू और भाजपा वाले 'एयर ड्रोपिंग' बता रहे हैं, वहीं कांग्रेस अब 'एयर बमबार्डिंग' की बात कर रही है. फोटो में सेन्ट्रल रेलवे स्टेट मिनिस्टर के एच मनियाप्पा दीघा पुल की घोषणा करते हुए. इसके अलावा विभिन्न दलों की ओर से महंगाई पर बंद भी चुनाव की ही 'तैयारी' है. अब इसको लेकर बयानबाजी भी शुरू हो गयी है. यानी हर कोई
एक दूजे को फ्लॉप बता रहे हैं. वे एक-दूसरे में मीन-मेख निकाल रहे है. कहें तो इस चुनावी दलदल में हर दल कूदने को तैयार है. भईया, यह तो अभी शुरुआत है, देखिये आगे-आगे होता है क्या...
Monday, July 05, 2010
बंद के लिए यह सब...
भारत बंद के दौरान पटना के मसौढी में जो कुछ हुआ, उसे टीवी चैनल्स पर पूरा देश देखा. सड़क पर डांस करती बाला गर्ल्स |
पटना : बंद के लिए यह सब ना बाबा ना. 5 जुलाई को भारत बंद के दौरान बिहार में यह भी देखने को मिला. बंद के लिए लड़कियों से भी लगवाना पड़ा ठुमका..., यह हम नहीं, बल्कि फोटो कहती है... कुछ दिन पहले भाजपा की स्वाभिमान रैली में भी यही कुछ देखने को मिला.
Subscribe to:
Posts (Atom)